बांदा: जिला अस्पताल में रोटी बैंक सोसाइटी के लोगों ने मरीजों को किया फल वितरण, महीने के अंतिम रविवार को करते हैं यह कार्य
Banda, Banda | Nov 30, 2025 बांदा के जिला अस्पताल में रविवार को रोटी बैंक सोसाइटी के लोगों ने मरीजों को फल बाटें। इस मौके पर रोटी बैंक सोसाइटी के कई पदाधिकारी व कार्यकर्ता मौजूद रहे। बात करते हुए रोटी बैंक सोसाइटी के एक पदाधिकारी सुनील सक्सेना ने बताया कि हम कई वर्षों से प्रत्येक को रविवार को जहां क्षेत्र के गांव में जाकर गरीब लोगो कपड़े बांटते है तो वहीं अंतिम रविवार को फल बांटते हैं