खेल और युवा कल्याण विभाग शाजापुर द्वारा जिलास्तरीय युवा उत्सव कार्यक्रम का आयोजन सरस्वती विद्या मंदिर दुपाडा रोड शाजापुर में किया गया।जिलास्तरीय युवा उत्सव में शुजालपुर कालापीपल मोमन बडोदिया से लगभग 225 प्रतिभागियो ने अलग-अलग विधाओ में सहभागिता कर शानदार प्रस्तुतियां दी।विधायक अरूण भीमावद, कलेक्टर सुश्री ऋजु बाफना मुख्य अतिथि के तौर पर मौजूद रहे