केसठ: केसठ में गरीबों के घर उजाड़ने पर पूर्व विधायक बिफरे, कहा- उन्मादी सरकार का होगा पुरजोर विरोध
Kesath, Buxar | Nov 28, 2025 केसठ में गरीबों का घर उजाड़ने पर पूर्व विधायक डॉ अजित कुमार सिंह ने सरकार पर बड़ा हमला बोला है। पूर्व विधायक शुक्रवार की शाम 4 बजे पहुंचे थे। पूर्व विधायक ने कहा कि इन गरीबों का घर उजाड़कर इनके साथ अन्याय किया जा रहा है। भले ही हम सदन में नहीं है लेकिन सड़क पर गरीब मजलूमों की लड़ाई हमेशा लड़ते रहेंगे।