अम्बाला: अंबाला कैंट बस अड्डे से व्यक्ति लापता, परिजन कर यह तलाश
Ambala, Ambala | Nov 9, 2025 अंबाला छावनी बस स्टैंड से एक व्यक्ति पिछले 10 दिनों से लापता है जिसकी तलाश है परिजन लगातार कर रहे हैं परिजनों का कहना है कि व्यक्ति अपने घर से काम के लिए निकला था और आखरी बार अंबाला कैंट पर संडे पर देखा गया था जिसके बाद से इसका कोई भी आता पता नहीं लग पा रहा है।