बदायूं: बदायूं के कस्बा उझानी के बहादुरगंज में रुपए के लेनदेन को लेकर चार लोगों ने मां-बेटे की लाठी-डंडों से की मारपीट
Budaun, Budaun | Sep 14, 2025 बदायूं के थाना उझानी कस्बा उझानी के मौहल्ला बहादुरगंज के रहने वाले 25 वर्षीय राजा पुत्र वेदपाल ने रविवार साढ़े आठ बजे के आसपास बताया कि रुपए के लेनदेन को लेकर उसके मौहल्ले के 4 लोग उसे लाठी - डंडा से पीट रहे थे । जब उसे बचाने उसकी मां रेनू पहुंची तो चारों लोगों ने उसकी मां रेनू के साथ भी लाठी - डंडों से मारपीट की । जिसकी रेनू ने पुलिस को तहरीर दी है।