बकानी: बकानी पुलिस ने जल जीवन मिशन के पाइप चोरी का खुलासा किया, स्टोर कीपर सहित 4 चोरों को गिरफ्तार, 235 बीड़ के पाइप बरामद
बकानी पुलिस ने जल जीवन मिशन के पाईप चोरी की वारदात का खुलासा कर कम्पनी का स्टोर कीपर सहित चार चोरों को किया गिरफ्तार, चोरी किये गये 235 बीड़ के पाईप किए बरामद ANCHOR__झालावाड़ जिले की बकानी पुलिस ने क्षेत्र में सरकारी पेयजल परियोजना छापी एण्ड गुलण्डी के उपयोग में आने वाले 30 लाख रुपये मूल्य के बीड़ के 235 पाईप को बरामद कर ठेकेदार के स्टोर कीपर सहित चार चोरों को गिरफ्तार करने में सफलता अर्जित की है इनके पास से चोरी में प्रयुक्त ट्रक, ट्रेक्टर ट्रॉली, बोलेरो केम्पर ओर