बोध गया: बोधगया के बकरौर गांव में काली पूजा समिति की बैठक संपन्न, कई गणमान्य नागरिक हुए शामिल
Bodh Gaya, Gaya | Sep 22, 2025 बोधगया के बकरौर गांव में सोमवार की दोपहर 1 बजे काली पूजा समिति की बैठक का आयोजन किया गया।बैठक में बैजू यादव ने बताया कि इस वर्ष भी भव्य और धूमधाम से दुर्गापूजा का आयोजन किया जाएगा।आज कलश स्थापना ,29 सितंबर को मूर्ति स्थापना,2 अक्टूबर को मेला का आयोजन और 3 अक्टूबर को प्रतिमा का विसर्जन कार्यकम है।