लाडपुरा: कोटा कुन्हाड़ी सकतपुरा इलाके में लोकेश राठौर हत्याकांड मामले में पुलिस ने आरोपियों का MBS अस्पताल में करवाया मेडिकल
Ladpura, Kota | Jan 19, 2025 कोटा के कुन्हाड़ी सकतपुरा इलाके में लोकेश राठोर हत्याकांड मामले में पुलिस के हत्थे चढ़े आरोपियों का रविवार को एमबीएस अस्पताल में मेडिकल करवाया गया। इस दौरान कड़ी सुरक्षा के बीच पुलिस आरोपियों को लेकर अस्पताल पहुंची। शाम 5 बजे करीब पुलिस ने बताया कि पुरानी रंजिश को लेकर आरोपियों ने लोकेश राठोर की हत्या कर दी थी वही हमले में फैसल घायल हो गया था।