बागपत: निनाना गांव में दलदल में फंसे गोवंश को कोतवाली बागपत पुलिस ने ग्रामीणों और बुलडोजर की मदद से सुरक्षित निकाला
Baghpat, Bagpat | Sep 30, 2025 मीडिया सैल बागपत द्वारा सोमवार मंगलवार की मध्य रात्रि करीब एक बजे बागपत पुलिस को ट्विटर एक्स पर सूचना प्राप्त हुई कि निनाना गांव में गोवंश दल दल में फंस गया है। इस पर कोतवाली बागपत की टीम ने ग्रामवासियों और बुलडोजर की मदद से गोवंश को दलदल से सुरक्षित निकालने की कार्रवाई की। इस त्वरित और सामूहिक प्रयास से न केवल गोवंश सुरक्षित हुआ।