कुलपहाड़: कुलपहाड़ के कम्युनिटी हाल में इफको का किसान जागरूकता महाअभियान, नैनो उर्वरकों के फायदे बताए गए
रासायनिक उर्वरकों की कमी को देखते हुए इफको (IFFCO) द्वारा किसान जागरूकता महाअभियान कार्यक्रम का आयोजन नगर पंचायत कम्युनिटी हॉल में किया गया। इस कार्यक्रम की पहल चरखारी विधायक ब्रजभूषण राजपूत ने की थी। इसमें किसानों को तरल नैनो यूरिया व नैनो डीएपी के उपयोग और उनके लाभों की विस्तृत जानकारी दी गई।कार्यक्रम में इफको के राज्य विपणन प्रबंधक लखनऊ,यतेंद्र तेवतिया।