रीवा जिले के त्यौंथर तहसील अंतर्गत गोदखुर्द में जीजा ने अपने साले की बीबी से मारपीट की है आपको बता दें साले की बीबी अपने जीजा के यहां जन्मदिन के पार्टी में शामिल होने गई थी तभी बातों ही बतो में जीजा ने अपने साले की बीबी का सर फोड दिया कई टांके लगे हैं जिसके बाद आज दिनांक 18 दिसंबर 2025 के दोपहर 3 बजे थाने पहुंचकर कर रिपोर्ट दर्ज कराई है और कार्यवाही की मांग