पडरौना: जटहां बाजार में मिले अज्ञात शव की शिनाख्त, मृतक बिहार निवासी जाहिर कुशवाहा, पुलिस ने शव का करवाया पोस्टमार्टम
कुशीनगर के जटहां बाजार थाना कटाई भरपूरवा गांव के काली मंदिर के पास मिले अज्ञात शव की पुलिस ने त्वरित शिनाख्त कर ली है। शव की पहचान बिहार के पश्चिमी चंपारण जिले के बेतिया थाना क्षेत्र के जमुनिया गांव निवासी 40 वर्षीय जाहिर कुशवाहा पुत्र शारदा कुशवाहा के रूप में हुई है। परिजनों के अनुसार, जाहिर कुशवाहा की तबीयत बिगड़ने पर उन्हें जिला अस्पताल में भर्ती कराया था