लखीमपुर खीरी- दुधवा नेशनल पार्क में उस वक्त पर्यटक रोमांचित हो उठे जब उन्होंने घूमते एक बाघ को बेहद नज़दीक से देख लिया। बाघ को देखकर लोग फोटो और वीडियो बनाने लगे और काफी देर तक उसे निहारते रहे। यह नज़ारा जंगल सफारी के दौरान सामने आया, जिससे पार्क में मौजूद सैलानियों में खासा उत्साह देखने को मिला।