कोल: सुलगती आग पर बच्चे ने डाला तेल, हाथ सेक रहा युवक लपटों की चपेट में आया, अलीगढ़ के जिला अस्पताल में उपचार जारी
दरअसल पूरी घटना जनपद संभल के थाना जुनावई इलाके गाँव नगलिया देवी की बताई जा रही है।जहाँ एक युवक को आग पर हाथ सेकना भारी पड़ गया। प्राप्त जानकारी के अनुसार सुलगती आग में किसी बच्चे ने तेल डाल दिया। तेल डालते ही आग ने विकराल रूप धारण कर लिया और आग से उठी तेज लपटों की चपेट में आकर हाथ सेक रहा युवक बुरी तरह से झुलस गया। बताया जा रहा है कि युवक को गंभीर हालत में अ