वारिसलीगंज: वारिसलीगंज के गोपालपुर गांव के समीप एक अज्ञात युवक का शव बरामद, इलाके में फैली सनसनी
वारिसलीगंज थाना क्षेत्र के गोपालपुर गांव के समीप एक अज्ञात युवक का शव बरामद हुआ है। शव मिलते ही इलाके में सनसनी फैल गई। ग्रामीणों के द्वारा इसकी सूचना पुलिस को दी गई। सूचना मिलते ही पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को अपने कब्जे में कर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया। चेहरे पर जख्म के निशान पाए गए हैं। फिलहाल पुलिस सभी बिंदुओं पर जांच कर रही है।