कोटगढ़: जेबीएल खाची पीएम श्री सीनियर सेकेंडरी स्कूल कुमारसेन में टीचर्स के लिए ड्रेस कोड लागू
Kotgarh, Shimla | May 22, 2025 जेबीएल खाची पीएम श्री सीनियर सेकेंडरी स्कूल कुमारसेन में शिक्षकों के लिए ड्रेस कोड लागू कर दिया गया है। यह जानकारी देते हुए आज गुरुवार गरीब 3:00 बजे स्कूल की प्रधाचार्य श्रीमती कमलेश शर्मा ने बताया कि आज से लागू इस ड्रेस कोड का सकारात्मक असर स्कूल के अनुशासन, समय की पाबंदी और विद्यार्थियों की एकता की भावना पर पड़ेगा।