सफीपुर: सफीपुर के आसीवन में मियागंज-सफीपुर मार्ग पर नीलगाय की टक्कर से लगी आग, तीन लोग झुलसे, चार पहिया वाहन धुंधू कर जला
Safipur, Unnao | Nov 26, 2025 सफीपुर के आसीवन थाना क्षेत्र में मियागंज-सफीपुर मार्ग पर बीते मंगलवार रात 12 बड़ा हादसा हो गया। नई बस्ती मोड़ के पास एक कार नीलगाय से टकराकर अनियंत्रित हो गई और खाई में गिरते ही आग पकड़ ली। कार में सवार मियागंज निवासी मुख्तार अहमद, अमन और मोहसिन शादी समारोह से लौट रहे थे। टक्कर के बाद तीनों ने कूदकर जान बचाई, लेकिन घायल हो गए। सूचना पर पीआरवी चालक अरविंद कुम