साकची स्थित भाजपा जिला कार्यालय के बाहर गुरुवार को 12 बजे उस समय तनाव का माहौल बन गया, जब कांग्रेस कार्यकर्ताओं के नेशनल हेराल्ड मामले में प्रदर्शन के दौरान बवाल हो गया। कांग्रेसियों ने भाजपा के खिलाफ “वोट चोर, गद्दी छोड़ो” जैसे नारे लगाए। इसके जवाब में भाजपा कार्यकर्ता भी आक्रामक हो गए और दोनों पक्षों के बीच जमकर नारेबाजी शुरू हो गई।