शहर के श्री कृष्णा सिंह स्टेडियम में कला एवं संस्कृति विभाग एवं जिला प्रशासन के संयुक्त तत्वाधान में 14 जनवरी को मकर संक्रांति महोत्सव का आगाज होगा। इस अवसर पर मेहंदी, रंगोली, समूह लोक नृत्य, गायन सहित अन्य प्रतियोगिता आयोजित किए जाएंगे। साथ ही विजेताओं को सम्मानित भी किया जाएगा। उक्त जानकारी गुरुवार की शाम 4:00 बजे प्रेस रिलीज जारी कर दी गई है।