ओसियां: आऊ सहित ग्रामीण अंचलों में तेज बारिश, किसानों के अरमानों पर फिरा पानी
Osian, Jodhpur | Oct 6, 2025 आऊ सहित ग्रामीण अंचलों में आज फिर बारिश का दौर शुरू हो गया। जिससे खेतों में बरसाती पानी जमा हो गया। वही किसानों की फसलें चौपट हो गई। किसानों ने सर्वे करवाकर मुआवजे की मांग की है।