बिलारा: बिलाड़ा के तिरंगा सर्किल पर 15 मिनट तक मंडराता रहा हेलीकॉप्टर, लोगों में जागी जिज्ञासा, वीडियो तेजी से हो रहा वायरल
Bilara, Jodhpur | Nov 11, 2025 नगर के मुख्य बस स्टैंड स्थित तिरंगा सर्किल के ऊपर सोमवार दोपहर एक हेलीकॉप्टर करीब पंद्रह मिनट तक एक ही स्थान पर मंडराता रहा,जिससे क्षेत्र में हलचल मच गई।अचानक - आसमान में ठहरकर मंडराते इस हेलीकॉप्टर को देख स्थानीय लोग - हैरान रह गए और कुछ ही देर में वहां देखने वालों की भीड़ जुट गई।दो दिन से तेजी से विडियो हो रहा वायरल,लोगों विभिन्न प्रकार के कयास लगा रहे है।