मुलताई: इंदौर जहरीला पानी कांड: कांग्रेस का उग्र विरोध, मुलताई एसडीएम को राज्यपाल के नाम ज्ञापन सौंपा
Multai, Betul | Jan 8, 2026 मुलताई में कांग्रेसियों ने इंदौर में जहरीले पानी के सेवन से 17 लोगों की मौत के मामले को लेकर आक्रोश के साथ उग्र आंदोलन किया वहीं कांग्रेसियों ने कैलाश विजयवर्गी का पुतला भी दहन किया जिसके बाद गुरुवार शाम 4:00 बजे उचित कार्यवाही के लिए मुलताई एसडीएम को राज्यपाल के नाम ज्ञापन भी सोपे।