गहमर में हुए तिहरे हत्याकांड के अभियुक्त ओम सिंह और पुलिस के बीच मुठभेड़ हो गई। मुठभेड़ के दौरान आरोपी ओम सिंह पुलिस की गोली से घायल हो गया। जिसे गिरफ्तार कर लिया गया। उसके पास से एक तमंचा व कारतूस बरामद किया गया है। पुलिस की गोली से घायल आरोपी को इलाज के लिए सीएचसी भदौरा भेजा गया। जहां उसका इलाज चल रहा है। इस बात की पुष्टि पुलिस ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर की।