विदिशा नगर: शनिवार दोपहर 3 बजे कालियासोत और भदभदा के गेट खोले गए, विदिशा में बेतवा का जलस्तर बढ़ा, अलर्ट जारी
एक और मानसून विदा लेने को है लेकिन लगातार बेतवा के ऊपरी क्षेत्रों में बारिश की वजह से हालात बिगड़े हुए हैं। भोपाल और उसके आसपास के क्षेत्र में लगातार बारिश की वजह से भोपाल के कालियासोत डेम और भदभदा डैम फुल होने की वजह से उनके गेट खोले गए हैं। दोनों ही डेम के गेट खोले जाने के बाद विदिशा से गुजरने वाली बेतवा नदी के जलस्तर में भी बढ़ोतरी हो रही है।