बेगुं: पारसोली थाना क्षेत्र के तेजपुर के पास हुए सड़क हादसे में बाइक सवार की मौत, बाइक पर बैठा साथी गंभीर रूप से घायल
पारसोली थाना क्षेत्र के तेजपुर में हुए सड़क हादसे में बाइक सवार की मौके पर हुई मौत साथ में बैठा साथी गंभीर रूप से हुआ घायल शव का सोमवार दोपहर 12 बजे पीएम किया गया। पारसोली थाना अधिकारी शिवराज राव ने बताया कि नेशनल हाईवे नंबर 27 चित्तौड़गढ़ कोटा राजमार्ग पर तेजपुर हॉस्टल के पास आगे जा रहे हैं एक फोटो से बाइक टकरा गई जिससे बाइक चालक रतनलाल की मौकेपर मौत हो गई।