कौआकोल: भोरमबाग गांव में शिक्षक के घर में घुसकर लाखों की चोरी, थाना में आवेदन देकर न्याय की गुहार लगाई
Kawakol, Nawada | Nov 24, 2025 कौवाकोल प्रखंड के भोरमबाग गांव में घर में घुसकर शिक्षक के घर से लाखों रुपया की समान की चोरी कर ली गई है। जहां दिवाकर कुमार ने थाना में आवेदन देकर न्याय की गुहार लगाया है। सोना चांदी सहित अन्य सामान की चोरी की गई है। 6:30 बजे जानकारी सोमवार को दी गई है।