मलारनाडूंगर: मलारना स्टेशन सड़क मार्ग पर गड्ढे से बचाने के प्रयास में दो बाइक भिड़ी, दो घायल
मलारना स्टेशन सड़क मार्ग स्थित निगोह नदी पुलिया पर बने गड्ढे से बचकर निकलने के प्रयास में शुक्रवार सुबह दो मोटरसाइकिलों में आमने-सामने भिड़ंत हो गई। हादसे में बाइक पर सवार दो जने गंभीर घायल हो गए। मौके पर पहुंचे 108 एबुलेंसकर्मी जीशान खान ने घायल रामस्वरूप (45) पुत्र हरफूल माली निवासी सैनीपुरा तिबारा व शाहरुख (25) पुत्र लईक निवासी मलारना डूंगर को सीएचसी