मोहनिया: एसआई परीक्षा में देर से पहुंचने पर परीक्षार्थी को प्रवेश नहीं मिला, रोते हुए दीवार फांदने का प्रयास, पुलिस ने थाने ले गई
Mohania, Kaimur | Jan 18, 2026 अभ्यासार्थ मध्य विद्यालय डड़वा में SI परीक्षा के दौरान देर से पहुंचने पर एक परीक्षार्थी को इंट्री नहीं मिला तो दीवाल फांदकर कूदने लगी जिसे पुलिस पकड़ कर मोहनिया थाने ले गई,परीक्षार्थी नीतू ने कहा हमलोगों का एक्सीडेंट हो गया था इसलिए देरी हुई,मोहनिया डीएसपी प्रदीप कुमार ने रविवार सुबह 11:00AM बजे कहा अवैध रूप से घुसने के प्रयास में एकपरीक्षार्थी को पकड़ा गया।