बड़वारा: बड़वारा के जगतपुर उमरिया में आग से घर का सामान राख, पीड़ित ने प्रशासन से मुआवजे की गुहार लगाई
Badwara, Katni | Oct 10, 2025 बड़वारा तहसील क्षेत्र के जगतपुर उमरिया के मदारी टोला निवासी अब्बास अली के घर पर आग लगने से घर पर रखा सरस सामान जलकर राख हो गया जिससे पीड़ित परेशान है पीड़ित ने प्रशासन से जांच कर मुआवजा दिलाने की गुहार लगाई है।