पेटरवार: मंत्री योगेंद्र प्रसाद ने जिलिंगटांड़ टोला में CLF भवन का उद्घाटन किया, पेटरवार की आम सभा में हुए शामिल
पेटरवार प्रखंड अंतर्गत जिलिंगटांड़ टोला में शनिवार को CLF भवन का उद्घाटन कर पेटरवार में आयोजित आम सभा मे राज्य के मंत्री योगेंद्र प्रसाद शामिल हुए।समय लगभग साढ़े पांच बजे मंत्री ने जानकारी देते हुए बताया कि आज पेटरवार प्रखंड अंतर्गत उतासारा के जिलिंगटांड़ टोला में उज्ज्वल भारती महिला आजीविका संकुल संगठन स्वावलंबी सहकारी समिति लिमिटेड, उतासारा के सीएलएफ (CLF)।