होशंगाबाद नगर: बाबई रोड स्थित आशीर्वाद कॉलोनी के पास खेत में निकला रसैल वाइपर सांप, सर्प मित्र ने रेस्क्यू कर जंगल में छोड़ा
नर्मदापुरम के बाबई रोड स्थित आर्शीवाद कॉलोनी के पास एक खेत में रसैल वाइपर सांप निकलने से क्षेत्र में हड़कंप मच गया। जिसकी सूचना स्थानीय लोगों ने सर्पमित्र को दी सर्प मित्र रवि टंडन ने बताया कि शुक्रवार दोपहर 12 बजे सूचना प्राप्त हुई थी तुरंत ही मौके पर पहुंचकर देखा तो रैसल वायपर प्रजाति का सांप था जैसका सुरक्षित रेस्क्यू कर जंगल मे छोड़ दिया है।