अनूपपुर: रेत का अवैध उत्खनन और परिवहन करते 3 ट्रैक्टर जब्त
भालूमाडा पुलिस ने शनिवार शाम 7 बजे तीन अलग-अलग स्थान पर कार्यवाही करते हुए तीन ट्रैक्टरों को जप्त किया गया है।जिसमें लखन सिंह धनौरा, रोशन लाल दारसागर ,कैलास चौधरी निवाशी धनौरा के ट्रैक्टर को जब्त करते हुए अपराध दर्ज करते हुए मामले की जांच की जा रही है।थाना प्रभारी भालूमाडा निरी संजय खलको , कृपाल सिंह, सुखेन्द्र सिंह शामिल रहे।