दुल्हिन बाज़ार: सीही गांव के पास बालू लदे ट्रक से कुचलकर बाइक सवार युवक घायल, लोगों ने किया सड़क जाम
दुल्हिन बाजार थाना क्षेत्र सीही गांव के पास बालू लदी एक ट्रक ने एक बाइक सवार को टक्कर मारते हुए कुचल दिया। जिसके कारण बाइक सवार युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। जिसे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया। डॉक्टर ने उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए पटना रेफर कर दिया है। घायल की पहचान नीरज कुमार के रूप में की गई है। दुर्घटना बुधवार की सुबह 10:11 के करीब की है।