दलौदा: ग्राम कुचडोद बोलिया मार्ग पर आबकारी विभाग ने दोपहिया वाहन से 6 पेटी अवैध शराब जब्त की
मंदसौर जिला आबकारी विभाग द्वारा मुखबिर की सूचना पर ग्राम कूचडोद बोलियां मार्ग से बिना नंबर की टू व्हीलर गाड़ी से 6 पेटी अवैध शराब की गई जब्त, आरोपी बनवारी उर्फ गोलू पिता सुरेश कलाल उम्र 29 साल को आरोपी के खिलाफ 34,(2) आबकारी एक्ट की धारा में किया केस दर्ज,