बहरागोड़ा: उपेक्षा झेल रहा बहरागोड़ा का भारत कल्याण मंडप, झाड़ियों से घिरा भवन कह रहा बदहाली की कहानी
एक समय सामाजिक और राजनीतिक गतिविधियों का प्रमुख केंद्र रहा बहरागोड़ा का भारत कल्याण मंडप अब उपेक्षा और जर्जरता का प्रतीक बन चुका है। पीडब्ल्यूडी विश्रामालय के पास स्थित यह भवन आज घनी झाड़ियों में घिरा हुआ है और अपनी पहचान खोता जा रहा हैं।