रन्नौद: केंद्रीय मंत्री सिंधिया के हस्तक्षेप से महाराष्ट्र में फंसे विजयपुरा के 80 आदिवासी मजदूर सकुशल लौटे, मिली राहत
शिवपुरी-जिले के रन्नौद थाना क्षेत्र के ग्राम विजयपुरा के करीब 80 आदिवासी मजदूर जिनमें महिला, पुरुष और बच्चे महाराष्ट्र के सोलापुर जिले में फंसे हुए थे, जिन्हें अब सकुशल वापस उनके गांव पहुंचा दिया गया है। मजदूरों की सुरक्षित वापसी के बाद पूरे गांव में राहत का माहौल है।वापस लौटे मजदूरों ने बताया कि उन्हें इंदौर में काम दिलाने का झांसा देकर महाराष्ट्र लेगए।