मालथौन थाना क्षेत्र के भेलैया ग्राम में शोभरन लोधी 60 वर्ष अपने खेत पर काम कर रहे थे की काम करते समय करंट की चपेट में आ जाने से किसान की मौके पर ही मौत हो गई जानकारी के मुताबिक बुधवार करीब चार से 5:00 बजे के बीच किसान अपने खेत पर कि अचानक कुए पर रखी मोटर से करंट फैल गया और किस करंट की चपेट में आ गया जिससे किसान की नौकरी पर ही मौत हो गई।