मालथोन: नोनिया में चमत्कारी बावड़ी के पास दुकानदारों पर हमला, अज्ञात बदमाशों ने की मारपीट और लूटा सामान
Malthon, Sagar | Nov 7, 2025 मालथौन क्षेत्र के नोनिया गांव में स्थित प्राचीन और चमत्कारी बावड़ी के पास बीती रात एक बड़ा विवाद सामने आया। गुरुवार और शुक्रवार की दरमियानी रात करीब 11 बजे बावड़ी के पास दुकानों पर बैठे संचालकों पर कुछ अज्ञात लोगों ने हमला कर दिया।दुकानदारों के अनुसार, 5 से 6 लोग एक मार्शल कार में सवार होकर आए और आते ही दुकानों पर तोड़फोड़ करते हुए उनसे मारपीट की।