महू: श्याम विलास चौराहे पर नर्मदा लीकेज से पानी के गड्ढे में फंसा ट्रक, लोगों को हुई परेशानी
महू की श्याम विलास चौराहे पर नर्मदा पानी के लीकेज वाले गड्ढे में सोमवार 10 बजे ट्रक पलटा , यहां पर कई बार नर्मदा विभाग द्वारा लीकेज ठीक करने की कोशिश की गई किंतु आज तक लीकेज पकड़ में ही नहीं आ रहा है इस कारण से यहां गड्ढा बना हुआ है इसके आसपास बैरियर रख दिए गए थे किंतु उसके बावजूद भी जगह कम होने से और बड़े वाहनों के आने-जाने में परेशानी हो रही थी जिसका खामिय