लालगंज: सिकटा महुगढ़ साधन सहकारी समिति पर एक ट्रक यूरिया पहुंचते ही किसानों का लगा मेला, किसानों में हो रही धक्का-मुक्की
हलिया के साधन सहकारी समिति सिकटा महुगढ़ पर गुरुवार को एक ट्रक यूरिया खाद पहुंचते ही किसानों का मेला लग गया। एक सप्ताह से समिति पर खाद न होने से किसान परेशान थे। खाद आते ही किसानों के खुशी का ठिकाना नहीं रहा। गुरुवार दोपहर बाद 2:00 बजे तक किसानों की भारी भीड़ समिति पर लगी रही। लोग लाइन में लगकर खतौनी व आधार कार्ड लेकर आपस में धक्का मुक्की करते देखे गए।