कालका: पिंजौर-नालागढ़ रोड और पिंजौर-कालका का मुख्य मार्ग कब बनेगा, बरसात खत्म होने के बाद भी सड़कों की मरम्मत नहीं
सड़कों की रिपेयर के लिए व्यापरियों दुकानदारों और लाखों लोगों को इंतज़ार है। पिंजौर नालागढ़ रोड और पिंजौर कालका के मुख्य सड़क मार्ग पर गड्ढ़ों की संख्या दिन प्रतिदिन बढ़ती जा रही है, अभी गड्ढों में सड़क चली गई है, ऐसा लोगों का कहना है की बरसातें ख़त्म हो चुकी हैं कब सड़क की रिपेयर होगी, लोग इसकी इंतज़ार में हैं। पिंजौर कालका और पिंजौर नालागढ़ मेन सड़क मार्ग पर अक