ज़मानिया: गाजीपुर में अति प्राचीन रामलीला कमेटी के तत्वाधान में सकलेनाबाद में हुआ भरत मिलाप लीला का मंचन
गाजीपुर अति प्राचीन श्रीरामलीला कमेटी हरिशंकरी के तत्वावधान में शुक्रवार की रात सकलेनाबाद में भरत मिलाप लीला का भव्य आयोजन मूसलाधार बारिश के बीच किया गया। भारी बारिश और लोहे के रथ में करंट की आशंका के चलते इस बार रामलीला कमेटी ने विशेष व्यवस्था की थी। सुरक्षा कारणों से हरिशंकरी से भरत, शत्रुघ्न और गुरु वशिष्ठ को चारपहिया वाहन से सकलेनाबाद लाया गया।