उज्जैन शहर: त्रिशूल शिवगण वाहिनी द्वारा आयोजित शिप्रा प्रदक्षिणा यात्रा, रामघाट पर मां शिप्रा के पूजन के बाद हुई शुरू
उज्जैन में त्रिशूल शिवगण वाहिनी द्वारा आयोजित शिप्रा प्रदक्षिणा यात्रा रविवार 9 बजे रामघाट पर मां शिप्रा के पूजन के बाद प्रारंभ हुई। इस यात्रा में संत-महात्माओं सहित लगभग 100 लोगों का दल शामिल है, जो शिप्रा नदी के उद्गम स्थल तक जाएगा। यात्रा का मुख्य उद्देश्य नदी को प्रदूषण मुक्त रखना और जल संरक्षण के प्रति जन जागरण करना है।