कुर्सेला: कुर्सेला एनएच-31 लालू द्वार गेट के पास सड़क हादसे में साइकिल सवार गंभीर रूप से जख्मी
कुर्सेला एन एच 31 सङक पर लालू द्वार गेट समीप रविवार की सुबह लगभग 08 से 09 बजे के बीच एक तेज रफ्तार कार ने साइकिल सवार को जोरदार टक्कर मार दी, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। वहीं घायल व्यक्ति की पहचान अशोक शाह, निवासी बस्ती गांव, थाना कुरसेला के रूप में हुई है। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, कार भागलपुर की ओर से पूर्णिया की दिशा में जा रही थी।