सौसर के रेमंड चौक थाने से महज डेढ़ सौ मीटर की दूरी पर बने एक होटल में गुरुवार को पांढुरना पुलिस ने कार्रवाई की थी आज शुक्रवार शाम 5 बजे सौसर विधायक विजय चौरे ने पब्लिक एप से खास बातचीत में प्रशासन और भाजपा के स्थानीय नेताओं को घेरा कहा कि प्रशासन और नेताओं के संरक्षण में चल रहा था गोरख धंधा