केवटी रनवे: दरभंगा में खराब मौसम से कई फ्लाइटें रद्द और डायवर्ट, यात्री देर शाम तक करते रहे हंगामा, सभी सात विमान रद्द
दरभंगा खराब मौसम और कम विजिबिलिटी के कारण शुक्रवार को दरभंगा एयरपोर्ट पर हवाई सेवाएं बुरी तरह प्रभावित रहीं। दिल्ली, मुंबई और हैदराबाद से आने वाली कई उड़ानें या तो रद्द कर दी गई या फिर दूसरे शहरों में डाइवर्ट करनी पड़ीं।दिल्ली से आने वाली अकासा एयर, स्पाइसजेट और इंडिगो की फ्लाइट्स रद्द रहीं। मुंबई से स्पाइसजेट की उड़ान कैंसिल कर दी गई,