खरसिया: #रेलवे फाटक बना खरसिया की सबसे बड़ी बाधा! ओवरब्रिज की लोकेशन बदली, अब 4 गुना बढ़ेगी लागत
खरसिया में रेलवे फाटक पर रोजाना लगने वाला जाम अब लोगों के सब्र की परीक्षा बन चुका है। स्कूल, ऑफिस, बैंक, अस्पताल और बाजार जाने वाले सभी परेशान हैं। वर्षों से अधर में लटका ओवरब्रिज प्रोजेक्ट अब नई लोकेशन पर प्रस्तावित है — मौहापाली क्षेत्र में निर्माण की योजना बन रही है, जिससे लागत करीब 4 गुना बढ़ सकती है। हालांकि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वर्चुअल शिलान्यास कर दिया था, लेकिन अब तक काम शुरू नहीं हो सका। अब जनता को उम्मीद है कि यह काम सिर्फ कागज़ों तक सीमित न रह जाए।