उपखंड क्षेत्र की ग्राम पंचायत सिदडा गांव के देवरी में शनिवार की शिकारी 5:00 बजे ग्रामीणों ने सूचना थी। की सरकारी गोचर भूमि के पास कोई लाश दबी होने की जानकारी मिली है। मौके पर थाना अधिकारी घासीराम मय जाब्ते घटनास्थल पर पहुंचे। वह जेसीबी मशीन से खुदाई के दौरान जमीन में से एक देग निकला इसमें ग्रामीणों ने बताया कि खजाना निकला है।पुलिस ने कब्जें में लिया है।