गौरिहार: जुड़ीपुर गौशाला में बड़ा घोटाला, संचालकों ने 120 गायों के हक का पैसा खाया
छतरपुर के जुड़ीपुर गाँव में स्थित श्रीराम गौशाला में बड़े भ्रष्टाचार का मामला सामने आया है। गौशाला के संचालकों ने कथित तौर पर केवल 20-25 गायों की देखरेख करते हुए भी 120 गायों के नाम पर सरकारी सहायता राशि में करीब 7 लाख रुपए का गबन कर लिया है। आरोप है कि उन्होंने पशु अस्पताल के कर्मचारियों के साथ मिलकर फर्जी कागजात तैयार कराए। ग्रामीणों का कहना है कि उच्च अधि