दांतारामगढ़: सांवलपुरा में चूल्हे पर चाय बनाते समय आग लगने से महिला झुलसी
सीकर के खाटूश्यामजी सदर थाना इलाके के सांवलपुरा गांव में मंगलवार को चूल्हे पर चाय बनाते समय आग लगने से एक महिला झुलस गई। 38 वर्षीय सुमन मीणा पत्नी जयसिंह घर पर चूल्हे पर चाय बना रही थी। इस दौरान कपड़ों में आग लग गई। जिससे महिला झुलस गई। बाद में परिजन उसे खाटूश्यामजी उपजिला अस्पताल लेकर पहुंचे, जहां से प्राथमिक उपचार के बाद घायल महिला को सीकर रैफर किया गया है